कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के सपनों को लगेंगे पंख, एक्सपोजर विजिट पर राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी, विज्ञान केंद्र आदि का करेंगी भ्रमण
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के सपनों को लगेंगे पंख, एक्सपोजर विजिट पर राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी, विज्ञान केंद्र आदि का करेंगी भ्रमण
लखनऊ। प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में पठन-पाठन के साथ आवासीय सुविधा दी जा रही है। वहीं छात्राओं के सपनों में पंख लगाने और बड़े सपने देखने के लिए उन्हें एक्सपोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। इसके तहत वे राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी, आंचलिक विज्ञान केंद्र आदि का भ्रमण करेंगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत छात्राओं को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर इतिहास, विज्ञान, संस्कृति और आधुनिक तकनीकी से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की पहल एक्सपोजर विजिट शुरू की गई है। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश के 746 केजीबीवी की लगभग 88 हजार छात्राओं को राज्य स्तरीय शैक्षिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। 15 से 25 फरवरी के बीच सभी जिलों की छात्राओं का यह भ्रमण कराया जाएगा।
एक्सपोजर विजिट में छात्राएं राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल किला, जंतर मंतर, कुतुबमीनार, सेक्टर-62 नोएडा स्थित साइंस एवं रिसर्च सेंटर, आंचलिक विज्ञान केंद्र, आईआईटीआर, आईआईटी कानपुर, सैमसंग मोबाइल फैक्ट्री, प्रयागराज संगम, आनंद भवन, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सारनाथ, रामनगर किला, गंगा की प्राचीन सभ्यता, कुशीनगर (महापरिनिर्वाण स्थल) आदि जगह जाएंगी।
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं के सपनों को लगेंगे पंख, एक्सपोजर विजिट पर राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी, विज्ञान केंद्र आदि का करेंगी भ्रमण
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
7:01 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment