कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता जांचेगी पांच सदस्यीय समिति, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति भी करेगी निरीक्षण

कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता जांचेगी पांच सदस्यीय समिति, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति भी करेगी निरीक्षण 


मुख्य सचिव के निर्देश पर विभाग ने जारी किए कड़े निर्देश, बालिकाओं की सुरक्षा की जांच के लिए भी बनी समिति

लखनऊ। प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में भोजन सामग्री की गुणवत्ता की जांच अब निर्धारित अंतराल पर की जाएगी। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। वहीं, बालिकाओं की सुरक्षा आदि के लिए तीन सदस्यीय समिति भी हर तीन महीने में निरीक्षण करेगी।


मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई बैठक के क्रम में राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने सभी डीएम को इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी केजीबीवी में खाली पदों को पारदर्शिता के साथ निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए की जाएं। भूमि उपलब्ध न होने के कारण रुके हुए कामों को जल्द जमीन चिह्नित कर काम शुरू कराया जाए।

मोनिका रानी ने यह भी निर्देश दिया है कि बालिकाओं व स्टाफ की ऑनलाइन उपस्थिति की समय-समय पर जांच डीएम द्वारा की जाएगी। वहीं विद्यालयों के खाद्यान्न, वेतन आदि मदों में किए गए व्यय को निर्धारित पोर्टल पर समय से अपलोड किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों राजधानी की केजीबीवी की छात्राओं ने अपने यहां दुर्व्यवस्था की शिकायत की थी। इसके बाद केजीबीवी के निरीक्षण व गुणवत्ता आदि को लेकर सख्ती की जा रही है। 
कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता जांचेगी पांच सदस्यीय समिति, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति भी करेगी निरीक्षण Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.