परिषदीय स्कूलों में द्वितीय सत्र परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक, निर्देश जारी

परिषदीय स्कूलों में द्वितीय सत्र परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक, निर्देश जारी 


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की द्वितीय सत्रीय परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। 

प्रश्नपत्रों का निर्माण प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक करेंगे। प्रश्नपत्र कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम विभाजन के आधार पर तैयार होंगे और इनमें दिसंबर 2025 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित कक्षा अध्यापक या विषय अध्यापक करेंगे। 

परीक्षा संबंधी सभी अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा आयोजन पर होने वाला आवश्यक खर्च विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट ग्रांट से होगा। परीक्षा के बाद अभिभावकों से बच्चों की शैक्षिक प्रगति साझा की जाएगी।


परिषदीय स्कूलों में द्वितीय सत्र परीक्षा 24 से 31 जनवरी तक, निर्देश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 8:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.