डायट एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में टॉप रैंक पर प्रोफेशनल डिग्री धारक युवाओं का कब्जा


  • बीटेक-एमबीए वालों से भरीं बीटीसी की सीटें
  • बीए, बीएससी वालों की तुलना में प्रोफेशनल डिग्री में अच्छी मेरिट के कारण बढ़ा दबदबा
  • बीटीसी करने के बाद नौकरी पक्की मानकर युवा कर रहे आवेदन
इलाहाबाद। निजी क्षेत्र में नौकरी की डांवाडोल स्थिति और कैरियर को लेकर संजीदा प्रोफेशन युवाआें की पंसद अब कम पैकेज वाली स्थाई नौकरी बन गई है। ऐसा रूझान प्रदेश के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी प्रशिक्षण कॉलेजों में भरी बीटीसी की सीटों को देखकर मिल रहा है। डायट एवं निजी बीटीसी कॉलेजों की अधिकांश सीटें बीटेक, एमबीए, बीसीए जैसी प्रोफेशनल डिग्री धारक हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों से भर गई। बीटीसी करने के बाद परिषदीय विद्यालयों में नौकरी पक्की मानकर युवा इस क्षेत्र में अधिक आवेदन कर रहे हैं।

सरकारी नौकरी की चाह में हाल के कुछ वर्षों में बीटेक, एमबीए सहित बीसीए डिग्री वाले तमाम अभ्यर्थियों ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से जारी होने वाले पदों के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन किया है। सीधी भर्ती के पदों के लिए चयन के वक्त जहां दसवीं, बारहवीं और स्नातक परीक्षा के अंक का सीधा लाभ मिलता है, उन पदों के लिए आईसीएसई, सीबीएसई और प्रोफेशनल डिग्री (बीटेक, एमबीए) धारक युवा ज्यादा चयनित होते हैं क्योंकि उन्हें नंबर अधिक मिलता है। जाहिर है ऐसे में इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के युवाओं के बीटीसी में आवेदन करने से बीए, बीएससी, बीकॉम जैसी डिग्री वाले युवा परिषदीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षक भर्तियों से भी बाहर हो जा रहे हैं।

डायट इलाहाबाद के प्राचार्य विनोद कृष्ण बताते हैं कि सरकारी एवं निजी कॉलेजों की बीटीसी की इस समय 70 फीसदी सीटें भर गई हैं। इनमें से ज्यादातर सीटों पर बीटेक, एमबीए में अच्छे अंक पाने वाले अभ्यर्थियों का कब्जा हो गया। उन्होंने बताया कि अकेले इलाहाबाद में ही डायट में सभी सीटें भर गई हैं, जिसमें टॉप रैंक वाले अधिकांश अभ्यर्थी प्रोफेशनल डिग्री धारक हैं।

कैरियर काउंसलर एवं वरिष्ठ मनोविज्ञानी डॉ. कमलेश तिवारी का कहना है कि निजी क्षेत्र में नौकरी चले जाने के डर के कारण अब सरकारी क्षेत्र की छोटी नौकरी के प्रति भी युवाओं का रूझान बढ़ा है।

ये है सीटों की स्थिति:-
  • प्रदेश में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की संख्या - 65
  • कुल सीटें -13500
  • प्रदेश में निजी बीटीसी प्रशिक्षण कॉलेजों की संख्या -700
  • कुल सीटें-35000

खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
डायट एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में टॉप रैंक पर प्रोफेशनल डिग्री धारक युवाओं का कब्जा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 3:22 PM Rating: 5

5 comments:

नेशनल केजीबीवी यूनियन said...

सूचना
प्रिय मित्रों आप लोग अपनी कम मानदेय को लेकर परेशान न हों हमारी पूरी टीम अपने अस्तर से भागदौड कर रही है. और लखनऊ व दिल्ली पूरी नजर रखी है दिल्ली मंत्रालय से यूनियन द्वारा प्रत्यावेदन माँगा गया है जिसे आज भेज दिया गया है. पार्ट टाइमों के कार्यों का दिल्ली मंत्रालय ने सही तरीके से मूल्यांकन नही किया है जिसका हम लोगों ने कड़ा विरोध भी किया है. मंत्रालय ने दिली ऑफिस बुलाया है हमारी टीम जल्दी ही सारे कागज लेकर जा रही है. आपका अहित मैं कभी नही होने दूँगा ----------------- अतुल बंसल 9452214162

नेशनल केजीबीवी यूनियन said...

معلومات
عزیز دوستوں آپ لوگ اپنی کم تنخواہ کو لے کر پریشان نہ ہوں ہماری پوری ٹیم اپنے استر سے بھاگدوڈ کر رہی ہے . اور لکھنؤ اور دہلی پوری نظر رکھی ہے دہلی وزارت یونین کی طرف سے پرتياوےدن مانگا گیا ہے جسے آج بھیج دیا گیا ہے . پارٹ ٹامو کے کاموں کا دہلی وزارت نے صحیح طریقے سے اندازہ نہیں کیا ہے جس کا ہم لوگوں نے شدید احتجاج بھی کیا ہے . وزارت نے دلی آفس بلایا ہے ہماری ٹیم جلد ہی سارے کاغذ لے کر جا رہی ہے . آپ نقصان میں کبھی نہیں ہونے دوں گا ----------------- اتل بنسل

नेशनल केजीबीवी यूनियन said...

Information
Dear friends, you are not worried about their modest honoraria Bagdud from our entire team is lining . Delhi and Lucknow and Delhi is fully monitored by the Union Ministry has demanded that the counter has been sent today . Part Taimon functions of the Ministry of Delhi has not correctly assessed that we have a strong opposition . The Ministry has called Dili office , our team is taking all the papers soon . I 'll never be harmed ----------------- Atul Bansal

नेशनल केजीबीवी यूनियन said...

தகவல்
நண்பர்களே, நீங்கள் எங்கள் முழு அணி தங்கள் சாதாரண honoraria Bagdud நிற்கிறது பற்றி கவலை இல்லை . தில்லி மற்றும் லக்னோ , தில்லி முழுமையாக அமைச்சகத்தின் மூலம் கண்காணிக்கப்படுகிறது எதிர் இன்று அனுப்பி வருகிறது என்று கோரியுள்ளது. தில்லி அமைச்சின் பகுதி Taimon செயல்பாடுகளை சரியாக நாம் ஒரு வலுவான எதிர்ப்பை வேண்டும் என்று மதிப்பீடு இல்லை . அமைச்சு எங்கள் அணி விரைவில் அனைத்து ஆவணங்களை எடுத்து , திலி, அலுவலக அழைப்பு விடுத்துள்ளது. நான் ----------------- அதுல் பன்சால் தீங்கு மாட்டேன்

नेशनल केजीबीवी यूनियन said...

தகவல்
நண்பர்களே, நீங்கள் எங்கள் முழு அணி தங்கள் சாதாரண honoraria Bagdud நிற்கிறது பற்றி கவலை இல்லை . தில்லி மற்றும் லக்னோ , தில்லி முழுமையாக அமைச்சகத்தின் மூலம் கண்காணிக்கப்படுகிறது எதிர் இன்று அனுப்பி வருகிறது என்று கோரியுள்ளது. தில்லி அமைச்சின் பகுதி Taimon செயல்பாடுகளை சரியாக நாம் ஒரு வலுவான எதிர்ப்பை வேண்டும் என்று மதிப்பீடு இல்லை . அமைச்சு எங்கள் அணி விரைவில் அனைத்து ஆவணங்களை எடுத்து , திலி, அலுவலக அழைப்பு விடுத்துள்ளது. நான் ----------------- அதுல் பன்சால் தீங்கு மாட்டேன்

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.