कस्तूरबा विद्यालयों में अब इंटर तक पढ़ाई : मुख्य सचिव



लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को कक्षा आठ से बढ़ाकर 12वीं तक करने की योजना राज्य सरकार बना रही है। जल्द इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बुधवार को दी। वह नवयुग कन्या महाविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने से समाज व परिवार के साथ-साथ देश व प्रदेश का भी विकास होता है। समारोह में 34 छात्राओं को मेडल समेत 834 को डिग्रियां बांटी गयी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं को शिक्षित कराने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है जो दूसरे प्रदेशों में नहीं हैं। राज्य सरकार एक लाख से अधिक छात्राओं को कन्या विद्याधन योजना से मदद कर रही है। श्री रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा न होना गंभीर विषय है।

लविवि कुलपति डा. एसबी निमसे ने छात्राओं से कहा कि कड़ी मेहनत और कौशल के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थी के जीवन में स्नातक स्तर की पढ़ाई का दौर काफी अहम रहता है। यहीं से विद्यार्थी के विकास का लक्ष्य तय होता है। प्राचार्य डा. नीरजा गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में 80 प्रतिशत छात्राएं गरीब परिवार से आती हैं। साथ ही ऐलान किया कि नए सत्र से छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से ही ड्रेस खरीदना होगा। इसे बनाने का काम महाविद्यालय की 42 हुनरमंद छात्राएं करेंगी और सिलाई का पैसा वही रखेंगी। समारोह को महाविद्यालय के प्रबंधक विजय दयाल और अध्यक्ष विद्या सागर गुप्ता ने भी संबोधित किया।
खबर साभार : सहारा

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
कस्तूरबा विद्यालयों में अब इंटर तक पढ़ाई : मुख्य सचिव Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.