मॉडल स्कूल मे प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन और सम्पूर्ण निर्देश : आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 9 मार्च 2015

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति का प्रकाशन : 21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 21.02.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि : 06.03.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि : 06.03.2015
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 07.03.2015
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 09.03.2015


 रिक्त स्थानों की सूची





5






चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

नोट :- यू0जी0सी0 द्वारा फर्जी घोषित संस्थाओं / अमान्य संस्थाओं तथा अन्य फर्जी घोषित / अमान्य संस्थाओं यथा-गुरूकुल विश्वविद्यालय, वृन्दावन, मथुरा, बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन, मध्य भारत ग्वालियर, बोर्ड ऑफ हायर सेकेण्ड्री एजुकेशन, दिल्ली तथा इसी प्रकार की अन्य संस्थाओं / बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रधानाचार्य के पद पर आवेदन करने या अनुभव में अंक जोडने हेतु अर्ह नही माना जायेगा।
(क) शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में प्रधानाचार्य के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे अभ्यर्थी पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
  (1) शैक्षिक
    (क) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक सहित स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष उपाधि।
    (ख) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय/संस्था से बी0एड या समकक्ष प्रशिक्षण उपाधि।
  (2) अनुभव
    भारत सरकार/राज्य सरकार/भारत व राज्य सरकार के स्वायत्तशासी संस्थानों के समान पदों/प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत्
   
या
    भारत/राज्य सरकार या भारत/राज्य सरकार के किसी स्वायत्तशासी संस्था में प्रधानाध्यापक/उपप्रधानाचार्य जो पे बैण्ड-3 रू0 15600-39100 ग्रेड पे रू0 5400 में कार्यरत हो और जिसका कम से कम 05 वर्ष का शिक्षण अनुभव पी0जी0टी0 के रूप में और 2 वर्ष का अनुभव प्रधानाध्यापक/उपप्रधानाचार्य के रूप में हो।
   
या
    भारत/राज्य सरकार या भारत/राज्य सरकार के किसी स्वायत्तशासी संस्था में कार्यरत्् पोस्ट ग्रेजुएट टीचर या प्रवक्ता जो पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4800 या समकक्ष मंे कार्यरत हो और जिसका सम्बन्धित ग्रेड में नियमित 8 वर्ष का शिक्षण अनुभव हो
   
या
    किसी संस्था में टी0जी0टी0 पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4600 और पी0जी0टी0 पे बैण्ड रू0 9300-34800 ग्रेड पे रू0 4800 के रूप में कार्य करने का सम्मिलित रूप से 15 वर्ष का अनुभव जिसमें न्यूनतम 03 वर्ष पी0जी0टी0 के रूप में कार्य करने का अनुभव हो।
  (3) वरीयमान
    कम्प्यूटर का व्यवहारिक ज्ञान।
  (ख) आयु -
    प्रधानाचार्य के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्चतर सीमा में छूट ‘‘यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तो को पूरा करता है।’’
विकलांग अभ्यर्थियों हेतु अधिकतम 5 वर्ष की छूट अनुमन्य होगी।
  (ग) राष्ट्रीयता एवं निवास -
    ऐसे अभ्यर्थी आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक हैं तथा उत्तर प्रदेश में आवेदन की तिथि के पूर्व निरन्तर 5 वर्ष से निवास कर रहे हों। अभ्यर्थी का निवास प्रमाण पत्र सक्षम स्तर पर निर्गत किया गया होना चाहिए और साक्षात्कार के समय इसे प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
  (घ) आरक्षण -
    (1) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (2) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग अभ्यर्थियों को भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा। आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित अभ्यर्थियों को उन श्रेणियों मे रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है।
    (3) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (4) एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (5) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, षारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (6) रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण निम्नवत् हैः-
पद का नाम पदों की संख्या
अनारक्षित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग कुल रिक्त पद
प्रधाचार्य/प्रधानाचार्य, माडल स्कूल 97 41 03 52 193

रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है। आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित अभ्यर्थियों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है।
  (ङ) चरित्र -
    प्रधानाचार्य पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिये संघ सरकार/किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिये पात्र नही होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिये दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नही होगें। अभ्यर्थी को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ई-आवेदन हेतु रू0 500/-, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिये रू0 200/- का आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित किसी भी पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में ई-चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैकिग की सुविधा के माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात अभ्यर्थी द्वारा अपने आॅन लाइन ई-आवेदन-पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को आॅन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग अभ्यर्थियों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नही लिया जायेगा।
(ग) प्रत्येक अभ्यर्थी नियुक्ति हेतु पांच जगह का विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर अभ्यर्थी को कही भी पदस्थापित किया जा सकता है।
(घ) अभ्यर्थी आॅन लाइन ई-आवेदन-पत्र जमा (submit) करने के बाद ई-आवेदन-पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि अभ्यर्थी द्वारा ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है तो आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा-एक भाग बैक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर अभ्यर्थी को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नही करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है। जमा शुल्क किसी दशा में किसी अभ्यर्थी को वापस नही होगा।

चयन प्रक्रिया

नोट :- अभ्यर्थी द्वारा ई0 आवेदन-पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ-पत्र चयन समिति को साक्षात्कार के समय दिया जायेगा, जिसका प्रारूप-2
(क) प्रधानाचार्य के पद पर चयन/नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार मे बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-

क्र0 सं0 परीक्षा क्वालिटी अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 3) / 10
4 स्नातकोत्तर (प्राप्तांक अंको का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य

प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी) 12 06 03
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) 12 06 03
  1. पी0एच0डी0/डाक्टर की उपाधि पर 6 अंक
  2. शैक्षणिक अनुभव पर अधिकतम 20 अंक
    (प्रत्येक वर्ष के अनुभव पर 2 अंक अधिकतम 10 वर्ष)
(ख) गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु राज्य स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा।
  1. गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 3 से अधिक हो।
  2. गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंकों में पूर्णाकिंत किया जाएगा।
  3. साक्षात्कार में 20 अंक होगें।
  4. अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े अंक तथा आयु दोनों समान होने पर अभ्यर्थी का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
  5. साक्षात्कार के समय ई- आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच करायी जायेगी।
  6. इस प्रकार जारी अंतिम सूची वेबसाइट पर रख दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अभिलेखो का सत्यापन सम्बन्धित निर्गमन संस्थाओं से नियुक्ति के पूर्व अनिवार्य रूप से कराया जायेगा। सत्यापन के उपरान्त नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को कम्प्यूटराइज्ड नियुक्ति पत्र कमिश्नर राज्य माडल स्कूल संगठन, उत्तर प्रदेश के हस्ताक्षर से जारी किए जाएगें।
  7. चयनित विकलांग अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य अभ्यर्थियों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
  8. प्रधानाचार्य के पद पर चयन के उपरान्त पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
  9. यदि अभ्यर्थी को आॅन-लाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई हो रही है तो दूरभाश नम्बर 0522-2720814 द्वारा अथवा वेबसाइट पर CONTACT US से अपनी कठिनाई/समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक द्वारा अपने आन-लाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित दस्तावेजों (जो आवेदक पर लागू हों) अपलोड करते हुए अन्य सूचनायें दर्ज की जायेगी।
 
निम्न दस्तावेजों को स्वः प्रमाणित कर स्कैन करें तथा सॉफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें।
पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षर काले पेन से (फाईल का साईज 50 KB से ज्यादा नही होनी चाहिए।)
हाईस्कूल अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
स्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
परास्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
B.Ed. अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)

संपर्क करें

शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सुविधा केन्द्र की स्थापना की है जिसमें आप अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं।
 
Phone no. : 0522-4150500

Email : helpline@modelschoolup.in
 

डिस्क्लेमर

ऑनलाइन आवेदन मान्यता नियम विज्ञापन की आवश्यकता के आधार पर तैयार किया गया है। आवेदकों से अनुरोध है कि वे विज्ञापन को और मुख्य पृष्ठ पर उल्लेख लिंक "आवेदन की प्रकिया" ध्यान से पढ़े । ऑनलाइन फार्म के माध्यम से भरे गये आवेदन यह संकेत नहीं करता कि आवेदक ने विज्ञापन में दिए गए सभी मानदंडों को पूरा किया है। किसी भी समय अगर आवेदक किसी भी बिंदु पर अयोग्य पाया गया तो आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता है ।


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
मॉडल स्कूल मे प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन और सम्पूर्ण निर्देश : आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 9 मार्च 2015 Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.