बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च और अनुदेशकों का समायोजन के लिए कैंडल मार्च
बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च
लखनऊ।
बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापक भर्ती में 15 हजार पद
बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को लक्ष्मण मेला मैदान से जीपीओ तक शांति
मार्च निकाला। बीटीसी प्रशिक्षु वेलफेयर एसोसिएशन के मो. अरशद का कहना है
कि सरकार 15 हजार और पदों की विज्ञप्ति जारी कर बीटीसी प्रशिक्षितों की
नियुक्ति सुनिश्चित करे। ऐसा न होने पर प्रदेश भर में बीटीसी प्रशिक्षित
अभ्यर्थियों का अनशन व भूख हड़ताल जारी रहेगी। उधर, अनशन पर बैठे
अभ्यर्थियों में सौरभ पटेल, संजीव कुमार, व गौरब पांडेय की तबीयत बिगड़ने
पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं प्रज्ञा तिवारी, पूजा
शुक्ला, मोनाली घोष व नीलम वर्मा आदि भूख हड़ताल डटे रहे।
अनुदेशकों का समायोजन के लिए कैंडल मार्च
लखनऊ।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुदेशकों ने समायोजन की मांग को लेकर
लक्ष्मण मेला मैदान से सिकंदरबाग तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान
अनुदेशकों ने मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। श्ािनवार को
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदेश
भर के अनुदेशकों ने प्रदर्शन कर अपने समायोजन के साथ 100 बच्चों की
अनिवार्यता व नवीनीकरण का विरोध किया।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी अभ्यर्थियों ने निकाला शांति मार्च और अनुदेशकों का समायोजन के लिए कैंडल मार्च
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment