मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना : कई मांगों पर की आवाज बुलंद, डिग्री की समानता, मदरसा को अनुदान सूची मे शामिल करने की मांग प्रमुख
कामिल व फाजिल डिग्री धारकों को बीए व एमए की समानता देने, प्रदेश के 75
मदरसों को अनुदान सूची में शामिल किए जाने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर
टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के सदस्यों ने लक्ष्मण मेला मैदान में
धरना दिया।एसोसिएशन के महामंत्री हाजी दीवान साहेब ने प्रदेश सरकार
पर मदरसा शिक्षकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार
आश्वासन के बाद भी मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने
प्रोन्नति वेतनमान में 20 प्रतिशत की शर्त समाप्त करने व वेतन वितरण
अधिनियम लागू करने की मांग की।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
मदरसा शिक्षकों ने दिया धरना : कई मांगों पर की आवाज बुलंद, डिग्री की समानता, मदरसा को अनुदान सूची मे शामिल करने की मांग प्रमुख
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment