प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चौथी मेरिट की तैयारी : खाली पदों के भरने तक जारी होती रहेगी मेरिट, सबसे ज्यादा रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची
- प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची
- बहराइच, गोण्डा, श्रवस्ती समेत लखीमपुर, सीतापुर आदि में ज्यादा रिक्तियां बची
प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा
रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची है। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव
एचएल गुप्ता द्वारा की गई वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा
बैठक में ये तथ्य सामने आया।
श्री गुप्ता ने फर्जी अंकपत्रों के सहारे
नियुक्ति लेने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
दिए।44 हजार सीटें भरी- इस भर्ती में अभी तक 44,024 सीटों पर अभ्यर्थी
कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन जिलों ने तीसरी चयन
सूची जारी कर दी है। बैठक में निर्देश दिए गए कि बाकी जिले भी 27 फरवरी तक
सूची जारी कर नियुक्ति पत्र देने की कार्रवाई शुरू करें। वहीं पद खाली रहने
तक लगातार चयन सूची जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
इस भर्ती में बहराइच,
गोण्डा, श्रवस्ती समेत लखीमपुर, सीतापुर आदि में ज्यादा रिक्तियां बची
हैं।फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर-वहीं कन्नौज के बेसिक
शिक्षा अधिकारी ने 3 अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी अंकपत्र के सहारे नियुक्ति
पत्र लेने की सूचना दी गई। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि कार्रवाई में
सिर्फ फर्जी अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र ही रद्द न किए जाए, बल्कि
फजीवाड़े की एफआईआर दर्ज की जाए।
खबर साभार : हिंदुस्तान |
- प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चौथी मेरिट की तैयारी
- खाली पदों के भरने तक जारी होती रहेगी मेरिट
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षकों के जब तक सभी पद भर नहीं जाते हैं, अंक गिराकर मेरिट जारी की जाती रहेगी। टीईटी प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन मिलान करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि अब तक 44024 प्रशिक्षु शिक्षक के पद भर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीसरे चरण की मेरिट 27 फरवरी तक हर हाल में जारी कर दी जाए। इसके बाद भी यदि पद खाली रह जाते हैं तो चौथी मेरिट जारी करते हुए इन्हें भरा जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी डायट प्राचार्यों से समन्वय करके खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव बेसिक शिक्षा के अलावा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह व बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा भी उपस्थित थे।
फर्जीवाड़ा पर चयन निरस्त, एफआईआर दर्ज
कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कन्नौज के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उनके यहां फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे तीन अभ्यर्थी प्रशिक्षु शिक्षक बनने में सफल हो गए थे। तीनों का चयन निरस्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
खबर साभार : अमर उजाला
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में चौथी मेरिट की तैयारी : खाली पदों के भरने तक जारी होती रहेगी मेरिट, सबसे ज्यादा रिक्तियां अभी पूर्वाचल के जिलों में बची
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment