टीचर्स डे पर शिक्षक की भूमिका में राष्ट्रपति : शिक्षकों के योगदान को पीएम ने किया याद, देशभर के 346 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर देशभर के शिक्षकों को ‘गुरु प्रणाम’ के रूप में अपना सर्वोच्च सम्मान भेंट किया। साथ ही शिक्षा की कड़वी हकीकत का सामना भी करवा दिया। शिक्षा प्रणाली में खामियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में नौवीं के 74 फीसद छात्र अपनी किताबें पढ़ने तक में सक्षम नहीं हैं। राष्ट्रपति ने इस स्थिति को बदलने में शिक्षकों से आगे आने की अपील की। 


इस अवसर पर उन्होंने देशभर के 346 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया।  राष्ट्रपति सोमवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम और भारी-भरकम जिम्मेदारियों को छोड़कर सामान्य शिक्षक की तरह क्लास रूम में मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन के परिसर में कर्मचारियों के बच्चों के लिए बने दिल्ली सरकार के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सवरेदय स्कूल में उन्होंने बाकायदा 11वीं और 12वीं के छात्रों की इतिहास की लंबी क्लास ली। 


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को याद किया। जी-20 बैठक के लिए चीन में मौजूद प्रधानमंत्री ने वहीं से शिक्षकों को संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शिक्षकों को बधाई देने के साथ कहा, ‘शिक्षकों के समर्पण को देश सलाम करता है। राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका असीमित है।’ 

टीचर्स डे पर शिक्षक की भूमिका में राष्ट्रपति : शिक्षकों के योगदान को पीएम ने किया याद, देशभर के 346 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.