वित्त नियंत्रक द्वारा जारी 17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले आधिकारिक विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप

विकल्प के आधार पर 17140 व 18150 के वेतनमान लगने के संबंध मे वित्त नियंत्रक महोदय द्वारा जारी आधिकारिक विकल्प पत्र और सहमति पत्रक  आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत हैं-

जिन शिक्षकों को इस संबंध मे विकल्प देना है वह अपने जिले के संबन्धित वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से दो पत्रक 7 जुलाई तक देंगे और प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे।

1- चयन वेतन मान या प्रोन्नति प्राप्त करने की तिथि से विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र और
2- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रत्यावेदन

दोनों पत्रक नीचे इमेज रूप मे दिये गए हैं यदि आप चाहें तो नीचे दिये गए वर्ड / पीडीएफ फाइल के लिंक को क्लिक करके भी प्रिंट करा सकते हैं। यह पत्रक आधिकारिक हैं इसलिए पूर्व मे जारी सभी प्रारूप और पत्रक मान्य ना होंगे।   यह विकल्प आपको 7 जुलाई के पहले देना अवश्य है। अपने जिले के संघीय नेताओं और अपने साथियों के संपर्क मे रहिए। और जैसा जो कुछ आपके जिले मे चल रहा हो वैसा करें।



1- चयन वेतन मान या प्रोन्नति प्राप्त करने की तिथि से विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र


 उपरोक्त पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्ड                                 पीडीएफ


2- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रत्यावेदन


उपरोक्त पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्ड                                 पीडीएफ




3- 17140 / 18150 से संबन्धित फिक्सेशन से संबन्धित वेतन निर्धारन प्रपत्र ( कैलकुलेशन चार्ट ) भी आप यहाँ देख और डाऊनलोड कर सकते हैं। 
 
उपरोक्त पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
वर्ड                                 पीडीएफ

* अपडेट : 19 जून को वित्त नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपरोक्त निर्धारित प्रारूप मे ही विकल्प पत्र और सहमति प्रारूप लिया जाना है।

* अतः ऐसी दशा मे इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व मे जारी किया गए प्रारूप अब प्रयोग ना करे। अन्य किसी प्रारूप के स्थान पर ऊपर दिये गए प्रारूप ही मान्य  होंगे। 



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
वित्त नियंत्रक द्वारा जारी 17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले आधिकारिक विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:42 AM Rating: 5

3 comments:

Unknown said...

SIR ,PLEASE BAYAYE KI AUGUST 2013 ME PROMOTION PANE VALOO KO YAH LABH NAHI MILEGA KYA?

Unknown said...

yahi prasn mera v hai,kripya kar k sahyog karen

Unknown said...

17140,18150 के विकल्प के बाद पे फिक्सेशन यदि किसी जनपद में शुरू हो गया है तो शेयर करें , विलम्ब का कारण क्या है

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.