17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप उदाहरण सहित

* नया अपडेट : 19 जून को वित्त नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्धारित प्रारूप मे ही विकल्प पत्र और सहमति प्रारूप लिया जाना है।
* अतः ऐसी दशा मे इस पोस्ट के माध्यम से पूर्व मे जारी किया गए प्रारूप अब प्रयोग ना करे। अन्य किसी प्रारूप के स्थान पर इस पोस्ट मे दिये प्रारूप ही मान्य होंगे। 


विकल्प के आधार पर 17140 व 18150 के वेतनमान लगने के संबंध मे आपकी आवश्यकताओं के अनुसार आपके समक्ष प्रस्तुत हैं-

जिन शिक्षकों को इस संबंध मे विकल्प देना है वह अपने जिले के संबन्धित वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के माध्यम से दो पत्रक  7 जुलाई तक देंगे और प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे।

1- विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र और
2- खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित प्रत्यावेदन


अब इस पोस्ट मे दिये प्रारूप ही मान्य होंगे। 


दोनों पत्रक उदाहरण सहित नीचे इमेज रूपमे दिये गए हैं यदि आप चाहें तो नीचे दिये गए वर्ड / पीडीएफ फाइल के लिंक को क्लिक करके भी प्रिंट करा सकते हैं। यह पत्रक मार्गदर्शक रूप मे हैं। किसी भी रूप मे यह प्रारूप बाध्यकारी नहीं है। लेकिन यह विकल्प आपको 7 जुलाई के पहले  देना अवश्य है। अपने जिले के संघीय नेताओं और अपने साथियों के संपर्क मे रहिए। और जैसा जो कुछ आपके जिले मे चल रहा हो वैसा करें।  

1- विकल्प पत्र और सहमति (अंडरटेकिंग) पत्र   
   
उदाहरण विकल्प पत्रक और सहमति पत्रक : साभार टीम 17140 


विकल्प पत्रक और सहमति पत्रक  साभार टीम 17140
उपरोक्त  पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड  कर सकते हैं।




2- खंड शिक्षा अधिकारी को संबोधित  प्रत्यावेदन
उदाहरण हेतु प्रत्यावेदन :  साभार टीम 17140

प्रत्यावेदन  पत्रक : साभार टीम 17140 

उपरोक्त  पत्रक आप वर्ड फाइल के रूप मे और पीडीएफ फाइल के रूप मे भी यहाँ से डाउनलोड  कर सकते हैं।









Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
17140 व 18150 के संबंध मे दिये जाने वाले विकल्प पत्र व प्रत्यावेदन प्रारूप उदाहरण सहित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:16 AM Rating: 5

2 comments:

Unknown said...

2008 k baad promotion pane wale sikshakon ko 17140/18150 kyon nahi?yah bhed bhaw kyon?lagta hai sarkar loksabha election ko vidhan sabha me bhi duhrana chahati hai.

Unknown said...

2008 k baad promotion pane wale sikshakon ko 17140/18150 kyon nahi?yah bhed bhaw kyon?lagta hai sarkar loksabha election ko vidhan sabha me bhi duhrana chahati hai.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.