उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2014-15 दिसंबर में कराने की तैयारी
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2014-2015 दिसंबर में आयोजित कराने की योजना है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक सप्ताह में शासन को इस आशय का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। प्राधिकरण परीक्षा इसी वर्ष दिसंबर में हर हाल में कराने के मूड में है। यह परीक्षा यदि दिसंबर में होती है तो भी लगभग एक वर्ष के विलंब से होगी। सरकार ने साल में दो बार टीईटी आयोजित कराने की घोषणा की थी। टीईटी 2013 की शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर में कुल साढ़े आठ लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 22 और 23 फरवरी 2014 को प्रदेशभर में एक साथ आयोजित की गई थी। शासनादेश के आधार पर परिणाम 27 मार्च को जारी हो जाने चाहिए थे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2014-15 दिसंबर में कराने की तैयारी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment