कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त पदों पर होगी भर्ती : अच्छे कार्य वालों को होगा नवीनीकरण
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों के रिक्त पदों पर भर्ती और पूर्व से कार्यरत का नवीनीकरण माह के अंत तक कर लिया जाएगा। इनका चयन अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। अच्छे आचरण वाले शिक्षकों व कर्मियों का ही नवीनीकरण किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक हरेंद्र वीर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारियों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि नवीनीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में मौजूदा समय 746 विद्यालय हैं। कुछ में 100 और कुछ में 50 छात्राओं को शिक्षा देने के साथ रहने व खाने की व्यवस्था है। इन विद्यालयों में एक वार्डन, चार फुल टाइम टीचर, चार पार्टटाइम टीचर, एक लेखाकार, एक रसोइयां, दो सहायक रसोइयां, एक चौकीदार व एक चपरासी रखने की व्यवस्था है। कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मियों को 11 माह 29 दिन के अनुबंध पर रखा जाता है और बेहतर आचरण पर इनका नवीनीकरण किया जाता है।
कस्तूरबा विद्यालयों में रिक्त पदों पर होगी भर्ती : अच्छे कार्य वालों को होगा नवीनीकरण
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:26 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment