प्राइमरी में अब नहीं रखे जाएंगे रिटायर्ड शिक्षक
- इनके मानदेय के लिए नहीं हो पा रही बजट की व्यवस्था
- रिक्तियों के आधार पर स्थाई शिक्षकों की होगी भर्ती
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों को रखने की योजना फिलहाल टाल दी गई है। उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बनी है कि स्थायी शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। रिटायर्ड शिक्षकों को पढ़ाने के एवज में मानदेय कहां से दिया जाएगा इसके लिए बजट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। राज्य सरकार ने सोचा था कि इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान से बजट की मांग कर ली जाएगी, लेकिन केंद्र को इस बारे में जो प्रस्ताव भेजा गया उसमें आधा काट लिया गया। इसीलिए रिटायर्ड शिक्षकों को रखने का इरादा टाल दिया गया है।
प्रदेश में इस समय 1,54,272 प्राइमरी स्कूल और 76,782 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें शिक्षकों के 2,82,000 से अधिक पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया था कि जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं हो जातीं तब तक रिटायर होने वाले शिक्षकों को मानदेय के आधार पर परिषदीय स्कूलों में रख लिया जाए। शासन ने इसके आधार पर ही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से प्रस्ताव मांगा था। रिटायर शिक्षकों को पढ़ाने के लिए 10,000 रुपये प्रति माह मानदेय देने पर सहमति बनी थी।
रिटायर्ड शिक्षकों को रखने की प्रक्रिया शुरू हो पाती इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश कर दिया कि 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 25 जून तक पूरी कर ली जाए। इसी तरह हाईकोर्ट ने जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के 29,334 शिक्षक पदों पर लटकी भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने का आदेश दिया है।
प्राइमरी में अब नहीं रखे जाएंगे रिटायर्ड शिक्षक
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:42 AM
Rating:
1 comment:
adhyapakon ke jila transfer ke liye vigyapti kab tak aayegi?
Post a Comment