निजी बीटीसी कॉलेजों में नए सिरे से तय की जाएगी फीस
- खत्म होगा पेड व फ्री सीट का झंझट
- फ्री सीट पर 22,000 रूपये तो पेड सीट पर 44,000 रुपये है फीस
- नौ सदस्यीय कमेटी गठित
लखनऊ।
राज्य सरकार निजी बीटीसी कॉलेजों में फ्री और पेड सीट का झंझट खत्म करने
जा रही है। इसके लिए निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस नए सिरे से तय की जाएगी।
फीस तय करने का आधार कॉलेज प्रबंधन की ओर से प्रति छात्र होने वाले खर्च
होगा। फीस निर्धारण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय
कमेटी बना दी गई है।
प्रदेश में मौजूदा समय
680 बीटीसी कॉलेज हैं। निजी बीटीसी कॉलेजों में दो तरह की सीटें हैं। अधिक
मेरिट वालों को फ्री सीट पर प्रवेश दिया जाता है जिसकी फीस 22,000 तथा कम
मेरिट वालों को पेड सीट पर प्रवेश दिया जाता है जिसकी फीस 44,000 रुपये है।
निजी कॉलेजों में फीस का निर्धारण पहली बार वर्ष 2009 में किया गया।
हालांकि निजी बीटीसी कॉलेजों की फीस को लेकर मतभेद है। निजी कॉलेजों में
दाखिला लेने वालों ने भी इस पर आपत्ति उठाई है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग
चाहता है कि निजी कॉलेजों की फीस नए सिरे से तय की जाए। नई व्यवस्था में
कॉलेज प्रबंधन प्रति छात्र जितना खर्च करेगा उसे ही फीस माना जाएगा। इसके
लिए कॉलेज प्रबंधकों से जल्द ही खर्च का ब्यौरा मांगा जाएगा।

निजी बीटीसी कॉलेजों में नए सिरे से तय की जाएगी फीस
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:40 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:40 AM
Rating:


No comments:
Post a Comment