बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं एक अगस्त से : परीक्षा कार्यक्रम घोषित नौ तक होंगी परीक्षाएं
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया। सेमेस्टर परीक्षा एक अगस्त से नौ अगस्त के बीच होगी।
विशिष्ट बीटीसी 2007, 2008 की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: एक अगस्त पहली पाली, एक अगस्त दूसरी पाली, दो अगस्त पहली पाली, दो अगस्त दूसरी पाली एवं दो अगस्त तीसरी पाली में होगी। विशिष्ट बीटीसी 2004 की पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन अगस्त को होगी। बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 बैच के पहले सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: चार अगस्त पहली पाली, पांच अगस्त पहली पाली एवं पांच अगस्त दूसरी पाली में होगी। बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 सेवारत बीटीसी, मृतक आश्रित परीक्षा द्वितीय सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: छह अगस्त पहली पाली, सात अगस्त पहली पाली एवं सात अगस्त दूसरी पाली में होगी। बीटीसी 2010,2011 एवं 2012 तृतीय सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: आठ अगस्त पहली पाली, नौ अगस्त पहली पाली एवं नौ अगस्त दूसरी पाली में होगी।
विशिष्ट बीटीसी 2007, 2008 की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: एक अगस्त पहली पाली, एक अगस्त दूसरी पाली, दो अगस्त पहली पाली, दो अगस्त दूसरी पाली एवं दो अगस्त तीसरी पाली में होगी। विशिष्ट बीटीसी 2004 की पहले प्रश्नपत्र की परीक्षा तीन अगस्त को होगी। बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 बैच के पहले सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: चार अगस्त पहली पाली, पांच अगस्त पहली पाली एवं पांच अगस्त दूसरी पाली में होगी। बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 सेवारत बीटीसी, मृतक आश्रित परीक्षा द्वितीय सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: छह अगस्त पहली पाली, सात अगस्त पहली पाली एवं सात अगस्त दूसरी पाली में होगी। बीटीसी 2010,2011 एवं 2012 तृतीय सेमेस्टर की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: आठ अगस्त पहली पाली, नौ अगस्त पहली पाली एवं नौ अगस्त दूसरी पाली में होगी।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं एक अगस्त से : परीक्षा कार्यक्रम घोषित नौ तक होंगी परीक्षाएं
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment