गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मांगा ब्यौरा
- ब्यौरे को परिषद के ई-मेल पर भेजने को कहा
- खाली पदों के सापेक्ष 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने पर विचार
लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की दूसरी
काउंसलिंग के खत्म होने के बाद खाली पड़े पदों का 30 जुलाई तक ब्यौरा
मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा
अधिकारियों को पत्र भेजकर पूछा है कि 23 व 24 जुलाई को हुई दूसरे चरण की
काउंसलिंग में कुल कितने अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया है।
गणित
व विज्ञान के 29,334 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पहले 7 व 8 जुलाई को
काउंसलिंग कराई गई। इसमें मात्र 8500 अभ्यर्थियों ने ही अपने प्रमाण पत्रों
का मिलान कराया। दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 व 24 जुलाई को कराई गई।
विभागीय जानकारों की मानें तो दूसरे चरण की काउंसलिंग में भी खाली पदों के
अनुरूप अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान नहीं कराया। अब खाली पड़े
पदों को भरने के लिए शासन स्तर पर एक पद पर पांच के बजाय दस अभ्यर्थियों को
बुलाने पर विचार किया जा रहा है। खाली पदों का ब्यौरा भेजने के लिए जिलों
को एक प्रारूप भेजा गया है। इसमें गणित व विज्ञान शिक्षकों का अलग-अलग कॉलम
दिया गया है। इसमें पूछा गया है कि पहली व दूसरी काउंसलिंग में कुल कितने
अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों का मिलान कराया तथा कितने पद अभी खाली हैं।
ब्यौरे को परिषद के ई-मेल पर भेजने को कहा गया है।
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया : काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मांगा ब्यौरा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:36 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment