विशिष्ट शिक्षा डिप्लोमाधारकों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का निर्देश
- डीएड वाले भी बन सकेंगे सहायक अध्यापक
- हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया
इलाहाबाद
। हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षा (डीएड)
में डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थियों को भी दस हजार सहायक अध्यापकों की
भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया है। इनकी नियुक्ति एनसीटीई
द्वारा जारी 23 अगस्त 2010 और 29 जुलाई 2011 की संशोधित अधिसूचना के तहत
की जाएगी। न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी की खंडपीठ ने
देवेंद्र नारायण पांडेय और 21 अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के
बाद यह आदेश दिया।
याचीगण के अधिवक्ता सुधीर
कुमार चंद्रौल का कहना था कि याचियों के पास मान्यता प्राप्त डिग्री है।
यह डिग्री बीएड और विशिष्ट बीटीसी के समान ही एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना
के तहत मान्य है। इस आधार पर वह सहायक अध्यापक पद हेतु आवेदन करने के लिए
अर्ह हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने दस हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती
के लिए अक्तूबर 2013 में जारी विज्ञापन में इनको शामिल नहीं किया। नियुक्ति
प्रक्रिया का शासनादेश 30 जून 2014 को जारी हुआ और वर्तमान में काउंसलिंग
चल रही है। डिप्लोमा धारकों में नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के लिए
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जो खारिज हो गई।
इसके
बाद अपील की गई। अपील पर सुनवाई करते हुए अदालत ने विशिष्ट शिक्षा में
डिप्लोमा रखने वालों को भी शामिल करने की अनुमति दे दी है। प्रदेश सरकार को
निर्देश दिया है कि जारी प्रक्रिया में उपरोक्त याचीगणों को भी शामिल किया
जाए।
साभार : अमर उजाला
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फार टीचर एजुकेशन) की 23 अगस्त 2010 व संशोधित 29 जुलाई 2011 की अधिसूचना के तहत विशिष्ट शिक्षा में डिप्लोमाधारक अपीलार्थियों को भी सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विनीत सरन व न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी की खण्डपीठ ने देवेन्द्र नारायण पाण्डेय व 21 अन्य अभ्यर्थियों की अपील पर दिया है। अपीलार्थियों का कहना था कि सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए उन्हें अनुमति दी जाए तथा उन्हें काउंसिलिंग में बैठने दिया जाए। हालांकि इस मामले को लेकर पहले भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी जिसे एकलपीठ ने खारिज कर दिया था। उसी के खिलाफ यह अपील की गयी है।
विशिष्ट शिक्षा डिप्लोमाधारकों को भी शिक्षक भर्ती में शामिल करने का निर्देश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
2:26 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment