डायट प्राचार्यो ने नहीं दिया बीटीसी-2013 की खाली सीटों का ब्यौरा

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश के बावजूद कई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) ने अब तक एससीईआरटी को बीटीसी-2013 की चयन प्रक्रिया के तहत खाली रह गईं सीटों का ब्यौरा नहीं भेजा है। इस पर एससीईआरटी निदेशक ने नाराजगी जताते हुए तत्काल ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, बीटीसी प्रशिक्षण-2013 में खाली सीटों पर शेष अभ्यर्थियों को जनपद आवंटित करते हुए 1 जुलाई को सभी डायटों में इसकी सूची भेज दी गई थी। इन अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया 11 जुलाई तक पूरी करने के बाद भी डायट व निजी बीटीसी संस्थान में खाली फ्री एवं पेड सीटों का जिलेवार ब्योरा 14 जुलाई तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद के साथ-साथ एससीईआरटी कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कई जिलों के डायट से मंगलवार की शाम तक बीटीसी-2013 की खाली सीटों का ब्यौरा नहीं भेजा गया।

खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
डायट प्राचार्यो ने नहीं दिया बीटीसी-2013 की खाली सीटों का ब्यौरा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:19 AM Rating: 5

1 comment:

Unknown said...

Plz sachiv ke aadesh ka palan kre. Diet princple

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.