शिक्षामित्रों ने मांगी केंद्र से टीईटी पर साफ राय
राज्य मुख्यालय। शिक्षमित्रों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह पैराटीचर के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा पर अपना मत स्पष्ट करे। यूपी मे शिक्षमित्रों के बिना टीईटी समायोजन पर केन्द्र ने एक आरटीआई के जवाब मे कहा है कि ये अधिकार केवल केन्द्रसरकार के पास है और यूपी ने इस बाबत उससे कोई अनुमति नहीं ली। लेकिन पंजाब मे एक आरटीआई के जवाब मे लिखा है कि टीईटी से छूट का अधिकार राज्यों के पास है।
अब शिक्षमित्रों ने इसी पत्र को आधार बनाकर केन्द्र से पूंछा है कि वह दो अलग-अलग राज्यों मे टीईटी पर अलग-अलग जवाब कैसे दे सकता है? प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा की उनके संघ ने केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक और सम्बंधित शासन के अधिकारीयों से संपर्क साध कर इस सम्बन्ध में सपष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
अब शिक्षमित्रों ने इसी पत्र को आधार बनाकर केन्द्र से पूंछा है कि वह दो अलग-अलग राज्यों मे टीईटी पर अलग-अलग जवाब कैसे दे सकता है? प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा की उनके संघ ने केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक और सम्बंधित शासन के अधिकारीयों से संपर्क साध कर इस सम्बन्ध में सपष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
शिक्षामित्रों ने मांगी केंद्र से टीईटी पर साफ राय
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:19 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment