72825 शिक्षक भर्ती : जनपदों में खोजे नहीं मिल रहा डाटा
- जनपदों में खोजे नहीं मिल रहा डाटा
- 72825 शिक्षकों की भर्ती का प्रकरण
- एक दिन में तीन हजार आवेदन
इलाहाबाद : अब जिलों में दर्ज डाटा को जांचने के लिए साइट तो खुल रही है, पर अभ्यर्थियों के नाम खोजना मुश्किल हो रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस दर्द से पीड़ित हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। डाटा फीडिंग का हाल यह है कि एटा जनपद में ‘डी’ नाम से जिनका नाम है उन सभी की जन्मतिथि एक ही दर्ज है। इन दिनों टीईटी पास अभ्यर्थियों की प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। 2011 में किए गए आवेदन की डाटा फीडिंग पर आवेदन मांगने के लिए उन्हें एनसीईआरटी ने साइट पर डाला था। हफ्तों यह साइट खुल ही नहीं रही थी, इससे सभी परेशान थे। जिलों से लेकर प्रदेश तक हंगामा होने पर साइट खुलना तो शुरू हो गई है, लेकिन अभ्यर्थियों को सभी जनपदों में अपना डाटा नहीं मिल रहा है। ध्यान रहे एक-एक अभ्यर्थी ने प्रदेश के कई-कई जनपदों में आवेदन किया था। अभ्यर्थी देवेंद्र ने बताया कि उनका एटा और शाहजहांपुर और कासगंज में डाटा खोजे नहीं मिल रहा है। ऐसे ही बिपिन कुमार, रामकुमार, आस्था, विमल कुमार ने भी डाटा न मिलने की शिकायत की है। हालत यह है कि एटा जनपद में इस तरह की डाटा फीडिंग हुई है कि जिनका नाम ‘डी’ अक्षर से शुरू होता है उन सभी की जन्मतिथि 15 जुलाई 1983 दर्ज है। इतना ही नहीं सभी के पिता के नाम का स्थान खाली छोड़ दिया गया है। ऐसे ही मामले अन्य जनपदों में भी हैं।
इलाहाबाद : जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट में शनिवार को करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों ने हाथों-हाथ और करीब इतने ही अभ्यर्थियों ने डाक से आवेदन भेजा है। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद राम ने बताया कि निरंतर डाक से बड़ी तादात में आवेदन आ रहे हैं।
72825 शिक्षक भर्ती : जनपदों में खोजे नहीं मिल रहा डाटा
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:04 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment