प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : नहीं खुली वेबसाइट परेशान रहे अभ्यर्थी


लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुई टीईटी की मेरिट की गड़बड़ियां सुधरवाने की अंतिम तिथि बढ़ने के बावजूद अभ्यर्थियों की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। रविवार को भी अभ्यर्थी दिनभर अपनी रैंक देखने के लिए इंटरनेट पर जुटे रहे। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अभ्यर्थियों को ‘वेबपेज नॉट एवेलेबल’ का मैसेज ही दिखाई पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब हम अपनी मेरिट ही नहीं देख पाएंगे तो फिर गलती कैसे सुधरवाएंगे।
 
बेसिक शिक्षकों की 72,825 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए मेरिट का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया था। मेरिट सूची में कोई गलती होने की सूरत में अभ्यर्थियों को उसे सही करवाने का मौका देने की व्यवस्था की गई है। गलतियां सुधरवाने के लिए पहले 8 जुलाई तक का समय दिया गया था, लेकिन अभ्यर्थियों ने वेबसाइट धीमी होने के कारण इसे बढ़ाने की मांग की थी। इस पर संशोधन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई। एससीईआरटी का कहना है कि एनआईसी वेबसाइट की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही अभ्यर्थी आसानी से अपनी मेरिट देख सकेंगे।
 
डाक से या खुद जाकर दे सकते हैं प्रत्यावेदन
टीईटी मेरिट सूची की गड़बड़ियां दूर करवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित डायट केंद्र पर प्रत्यावेदन देना है। लेकिन एससीईआरटी के विज्ञापन में प्रत्यावेदन देने का कोई माध्यम तय नहीं किया गया है। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह के अनुसार अभ्यर्थी डाक के माध्यम से या फिर स्वयं जाकर गड़बड़ी सुधारने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं। 
 

खबर साभार : अमर उजाला



Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : नहीं खुली वेबसाइट परेशान रहे अभ्यर्थी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:30 AM Rating: 5

1 comment:

shiwang.v said...

district rank show nahi ho rhi hai,ne karan pata ki rank kyo nahi dali gyi aur prtyawedan me kon se paper lgane hai, fir paisa ka kharch, vinod sh.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.