कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम जारी : 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे छात्र
पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय ने मंगलवार देर शाम कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत 31 अक्तूबर तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। छात्रवृत्ति 10 फरवरी तक वितरित की जाएगी। 15 नवंबर तक शिक्षण संस्थानों को राशि संबंधी मांग पत्र के साथ अपनी संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजनी होगी। यह संस्तुति हार्ड और सॉफ्ट दोनों कॉपी में होगी। जांच के बाद मांग पत्र 30 नवंबर तक जिला बेसिक अधिकारियों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा। 15 दिसंबर तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी छात्रवृत्ति संबंधी डाटा सॉफ्ट कॉपी में जिला एनआईसी से राज्य एनआईसी को उपलब्ध कराना होगा। डाटा राज्य एनआईसी में परीक्षण के बाद 20 दिसंबर तक जनपदवार वेबसाइट पर अपलोड करा दिया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से 31 दिसंबर तक लॉक डाटा के आधार पर मांग जनरेट की जाएगी। 10 फरवरी तक छात्रवृत्ति की राशि वितरित की जाएगी। 28 फरवरी तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को उपयोगिता प्रमाणपत्र निदेशालय को उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही आवेदन का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है।
खबर साभार : अमर उजाला
कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम जारी : 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे छात्र
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:07 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment