72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला : अभ्यर्थियों ने दर्ज कराईं शिकायतें
- अभ्यर्थियों ने दर्ज कराईं शिकायतें
- काउंसिलिंग से लौटाए गए अभ्यर्थी एससीईआरटी निदेशक से मिले
- 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई पहले चरण की काउंसिलिंग में स्नातक में 45 प्रतिशत या कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह से मुलाकात कर खुद को काउंसिलिंग में शामिल करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा-2011 उत्तीर्ण की है और वे शिक्षक भर्ती के लिए हुई पहली काउंसिलिंग के लिए जारी कट ऑफ मेरिट के अंतर्गत आते हैं, लेकिन स्नातक में 45 प्रतिशत या कम अंक होने के कारण उन्हें काउंसिलिंग में नहीं शामिल किया गया।
काउंसिलिंग के लिए जब वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में गए तो उन्हें लौटा दिया गया। शिकायत लेकर एससीईआरटी निदेशक से मिलने गए अभ्यर्थियों में कई ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उन्होंने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रचार के जरिये बीएड किया है, लेकिन इस वजह से उन्हें काउंसिलिंग में नहीं शामिल किया जा रहा है। एससीईआरटी निदेशक ने अभ्यर्थियों से कहा कि उनकी शिकायतों पर विचार किया जाएगा। एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि उन्होंने सभी डायट से पहले चरण की काउंसिलिंग में लॉक की गईं सीटों का ब्योरा तलब किया है, लेकिन अभी किसी भी डायट ने यह ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया है।
काउंसिलिंग के लिए जब वे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में गए तो उन्हें लौटा दिया गया। शिकायत लेकर एससीईआरटी निदेशक से मिलने गए अभ्यर्थियों में कई ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उन्होंने राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रचार के जरिये बीएड किया है, लेकिन इस वजह से उन्हें काउंसिलिंग में नहीं शामिल किया जा रहा है। एससीईआरटी निदेशक ने अभ्यर्थियों से कहा कि उनकी शिकायतों पर विचार किया जाएगा। एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि उन्होंने सभी डायट से पहले चरण की काउंसिलिंग में लॉक की गईं सीटों का ब्योरा तलब किया है, लेकिन अभी किसी भी डायट ने यह ब्योरा नहीं उपलब्ध कराया है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला : अभ्यर्थियों ने दर्ज कराईं शिकायतें
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
5:43 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment