राज्यकर्मियों को भी इसी माह मिलेगा बढ़ा डीए
- राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मियों की तरह 107 प्रतिशत डीए का लाभ 1 जुलाई से
- हालांकि राज्य कर्मचारी 107 प्रतिशत डीए में से 50 फीसदी डीए को मूल वेतन में शामिल करने की मांग कर रहे
- सरकार ने यह फैसला वेतन आयोग के हवाले छोड़ा
लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए)
सात फीसदी बढ़ाने के फैसले के बाद राज्यकर्मियों को भी बढ़ा महंगाई भत्ता
मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य कर्मियों को इसी महीने बढ़ा डीए देने
का आदेश भी जल्द जारी होने की संभावना है। राज्यकर्मियों को बढ़े हुए डीए
का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा। इस फैसले से राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय
कर्मियों की तरह 107 प्रतिशत डीए मिलने लगेगा।
केंद्रीय
कैबिनेट के डीए बढ़ाने के फैसले के साथ ही प्रदेश में भी डीए बढ़ाने की
प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी होते ही यहां भी
वित्त विभाग इस बाबत कार्रवाई शुरू कर देगा। केंद्र के समान ही राज्य सरकार
भी अपने कर्मचारियों को डीए देती है। वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद कर्मचारियों को एक जुलाई से ही बढ़े हुए डीए
का लाभ मिलने लगेगा। हालांकि राज्य कर्मचारी 107 प्रतिशत डीए में से 50
फीसदी डीए को मूल वेतन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने
यह फैसला वेतन आयोग के हवाले छोड़ रखा है।
राज्यकर्मियों को भी इसी माह मिलेगा बढ़ा डीए
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:40 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment