एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद से सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में
जल्द नियुक्तियां शुरू होने वाली हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर
वित्त विभाग ने सहमति दे दी है, अब कार्मिक विभाग से मंजूरी का इंतजार है।
जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के करीब 2700 पद रिक्त हैं।
बेसिक
शिक्षा परिषद 10 वर्षों तक अच्छी शिक्षा देने वाले निजी स्कूलों को अनुदान
सूची में शामिल करता है। प्रदेश में मौजूदा समय 3200 जूनियर हाईस्कूल हैं।
इन स्कूलों में पिछले दो वर्षों से भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके चलते
शिक्षकों और कर्मचारियों की कमी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने गत दिनों इन
स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसके आधार
पर वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई थी, जहां से इसे मंजूरी मिल गई है।
वित्त विभाग ने कहा है कि कार्मिक विभाग से अनुमति लेने के बाद भर्ती
प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। वहां से अनुमति मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग
इन स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का शासनादेश जारी करेगा।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में जल्द शुरू होंगी नियुक्तियां
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment