शिक्षक दिवस पर बच्चों से मोदी का संवाद : एसएमसी करेगी टीवी,रेडियो की व्यवस्था
- प्रसारण के इंतजाम में जुटा प्रदेश का शिक्षा विभाग
- इस मौके पर प्रदेश सरकार भी अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी
लखनऊ।
शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बच्चों के साथ सीधे संवाद पर
जहां गैर भाजपा शासित राज्यों में विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं वहीं
यूपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी उपलब्धियों को भी बच्चों और आमजन
तक पहुंचाने की योजना बनाई है। तकरीबन दो घंटे के इस कार्यक्रम के दौरान
प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में उसकी ओर से किए जाने वाले कामों और
योजनाओं के बारे में बताने का फैसला किया है। यही नहीं, अखिलेश सरकार की ओर
से प्रदेश के इंटर पास छात्रों को बांटे गए 14 लाख लैपटॉप को इंटरनेट से
जोड़कर उन्हें प्रधानमंत्री से सीधे संवाद का मौका देने की पहल भी प्रदेश
सरकार ने की है।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री
महबूब अली कहते हैं कि प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण में पूरा सहयोग किया
जाएगा, लेकिन इस मौके पर अपने सरकार की उपलब्धियां भी बताई जाएंगी। कन्या
विद्याधन, मुफ्त लैपटॉप, हमारी बेटी उसका कल जैसी योजनाओं की खूबियों और
कामयाबी के बारे में बताया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी उपलब्धियों का
ब्यौरा तैयार करने में जुटे हैं। इतिहास में पहली बार शिक्षक दिवस पर कोई
प्रधानमंत्री स्कूली बच्चों से सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को
टेलीविजन, ब्राडकास्ट, वेबकास्ट, यू ट्यूब पर वीडियो स्ट्रीमिंग व रेडियो
ब्राडकास्ट के जरिये दिखाया जाएगा।
निदेशक
माध्यमिक शिक्षा अवध नरेश शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश
दिया है कि प्रदेश में इंटर पास छात्रों को बांटे गए 14,36,636 मुफ्त
लैपटॉप का इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाए। लैपटॉप पाने वाले छात्रों से
शिक्षक दिवस पर अपने पूर्व के इंटर कॉलेजों में पहुंचने का अनुरोध किया जा
रहा है। उन्हें वहां इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी ताकि प्रधानमंत्री के
कार्यक्रम को वेबकास्ट किया जा सके। इस कार्यक्रम के लिए ऐसा समय चुना गया
है जब राज्य या जिले स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम समाप्त हो चुके
होंगे। यह कार्यक्रम 5 सितंबर को दोपहर बाद 3 से 4.45 बजे तक चलेगा।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनाने और दिखाने के लिए बच्चों को स्कूल में
ढाई बजे एकत्र कर लिया जाएगा ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो।
- प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी रहेगी
इस
कार्यक्रम को दिखाने और सुनाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। स्कूलों
में उपलब्ध टीवी और रेडियो के जरिये इसे दिखाया व सुनाया जाएगा। छात्र
संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त टीवी सेट या फिर प्रोजेक्टर की व्यवस्था की
जाएगी। पावर बैकअप के लिए इनवर्टर व जेनरेटर की व्यवस्था रहेगी। इनफारमेशन
एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) वाले स्कूलों में कंप्यूटर लैबों में
इस कार्यक्रम को दिखाया जाएगा। रेडियो पर सुनाने के लिए जरूरत के अनुसार
लाउडस्पीकर का सहारा लिया जाएगा।
डायट पर भी एकत्र होंगे बच्चे
परिषदीय
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को डायट, ब्लाक संसाधन केंद्र, न्याय
पंचायत संसाधन केंद्र व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में उपलब्ध टीवी
पर इसे दिखाया जाएगा। इसके अलावा परिषदीय स्कूलों में बनाई गई स्कूल
मैनेजमेंट कमेटियां भी टीवी का इंतजाम कर बच्चों को यह कार्यक्रम दिखाएंगी।
टीवी की व्यवस्था न होने पर रेडियो पर इसे सुनाया जाएगा। शिक्षक दोपहर 2
से 5 बजे तक मौजूद रहेंगे।
"शिक्षक दिवस पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कराने
का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है। राज्य सरकार संविधान में आस्था
रखती है। अत: प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का कोई विरोध नहीं है। आज का
नौजवान कल का हिन्दुस्तान है। इसलिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उन्हें
दिखाने की व्यवस्था की गई है लेकिन इस मौके पर बच्चों को राज्य सरकार
द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जाने वाले कामों और योजनाओं के बारे में भी
जानकारियां दी जाएंगी।"
- महबूब अली, माध्यमिक शिक्षा मंत्री
"शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री बच्चों को संबोधित करेंगे। इसका किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। अफसरों को इसका प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। डायट, ब्लाक संसाधन केंद्र व न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर इसे दिखाया जाएगा।"
- रामगोविंद चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री
"शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री बच्चों को संबोधित करेंगे। इसका किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। अफसरों को इसका प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। डायट, ब्लाक संसाधन केंद्र व न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर इसे दिखाया जाएगा।"
- रामगोविंद चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री
शिक्षक दिवस पर बच्चों से मोदी का संवाद : एसएमसी करेगी टीवी,रेडियो की व्यवस्था
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
4:50 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment