बेसिक शिक्षा परिषद् की चूक के चलते कम मेरिट वाले बीएससी डिग्रीधाराज को दे दी नौकरी, प्रोफेशनल डिग्री धारकों की रिट पर फंसे बीएसए
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कम मेरिट पर नियुक्ति देकर कई बीएसए फंस गए हैं। कोर्ट के 21 सितम्बर के आदेश के बावजूद अलीगढ़, आगरा, संत कबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, मथुरा के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया।जबकि कम मेरिट पर बीएससी डिग्रीधारियों को नौकरी दे दी।
इसके खिलाफ जाैनपुर के प्रोफेशनल डिग्रीधारी अमरजीत मौर्य ने रिट कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने 7 दिसम्बर को अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देने के आदेश दिए। इस चूक के पीछे बेसिक शिक्षा परिषद की भी गलती है। यदि हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सभी बीएसए को भेज दी गई होती तो शायद प्रोफेशनल डिग्री का भ्रम नहीं होता।
बेसिक शिक्षा परिषद् की चूक के चलते कम मेरिट वाले बीएससी डिग्रीधाराज को दे दी नौकरी, प्रोफेशनल डिग्री धारकों की रिट पर फंसे बीएसए
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:23 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment