बुनियादी शिक्षा का स्तर सुधारेंगे स्वयंसेवी, लिखने-पढ़ने और गणित में दक्ष करने में विद्यार्थियों की करेंगे मदद
असर हर वर्ष ग्रामीण भारत में बुनियादी शिक्षा का स्तर जानने के लिए एक
सर्वे करता है और उसमें लगातार ये सामने आया है कि बच्चों की नींव कमजोर
है।
खासकर लिखने-पढ़ने और गणित में दक्ष करने में ये विद्यार्थियों की मदद करेंगे। ये अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
राज्य मुख्यालय। बुनियादी शिक्षा की हालत सुधारने के लिए गैर सरकारी संगठन
प्रथम और असर सेंटर के लाखों में एक अभियान के तहत यूपी में अब तक 60 हजार
से ज्यादा स्वयंसेवी आगे आ चुके हैं। अब इन लोगों को बुनियादी शिक्षा की
हालत सुधारने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत देश के एक लाख से
ज्यादा गांवों को चुना गया था इनमें यूपी के 32 हजार से भी ज्यादा गांव
हैं। इस अभियान के तहत इन स्वयंसेवियों की मदद से यूपी की बुनियादी शिक्षा
के स्तर को सुधारा जाएगा। उनमें पढ़ने-लिखने और गणित की दक्षता में लगातार
कमी आ रही है। इसीलिए लाखों में एक अभियान के तहत इसे सुधारने की कोशिश की
जा रही है।
बुनियादी शिक्षा का स्तर सुधारेंगे स्वयंसेवी, लिखने-पढ़ने और गणित में दक्ष करने में विद्यार्थियों की करेंगे मदद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment