निरीक्षण में पढ़वाने होंगे पाठ, लगवाने होंगे सवाल, निरीक्षण होगा जनवरी से शुरू
लखनऊ । सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की दिशा में बेसिक शिक्षा परिषद ने एक कदम और बढ़ा दिया है। शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। निरीक्षण जनवरी से शुरू होगा।
नए निर्देश के मुताबिक, एक से पांच तक की कक्षा में शिक्षा अधिकारी को हिंदी भाषा की किताब का कोई पाठ बच्चे को पढ़ने के लिए कहना होगा। ब्लैक बोर्ड पर गणित के दो सवाल भी हल कराने होंगे। छह से आठवीं तक की कक्षा में अंग्रेजी का पाठ पढ़वाना होगा और गणित के दो सवाल हल करवाने होंगे।
निरीक्षण में पढ़वाने होंगे पाठ, लगवाने होंगे सवाल, निरीक्षण होगा जनवरी से शुरू
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:35 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment