TET: 12 लाख से अधिक आए आवेदन, 3,50,729 आवेदन प्राइमरी और 8,81,763 अपर प्राइमरी लेवल के लिए किए गए आवेदन
इलाहाबाद:
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
(UPTET) 2015 के लिए शुक्रवार की शाम तक 12,32,492 आवेदन मिले हैं। इनमें
3,50,729 आवेदन प्राइमरी और 8,81,763 आवेदन अपर प्राइमरी लेवल के लिए किए
गए हैं। शुक्रवार को इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन था। 2
फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21
दिसंबर और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। गलती के सुधार के
लिए 31 दिसंबर की शाम छह बजे तक का समय दिया गया है।
TET: 12 लाख से अधिक आए आवेदन, 3,50,729 आवेदन प्राइमरी और 8,81,763 अपर प्राइमरी लेवल के लिए किए गए आवेदन
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:20 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment