14 से 21 मार्च तक होने वाली कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा के लिए 18 करोड़ जारी, कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए प्रति छात्र अधिकतम 10 रुपये की धनराशि होगी खर्च
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 14 से 21 मार्च तक होने वाली कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा के लिए शासन ने 18.02 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। यह धनराशि सभी जिलों को आवंटित कर दी गई है। शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब परिषदीय स्कूलों में परीक्षा संपन्न कराने के लिए धनराशि जारी की गई है। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने बताया कि यह धनराशि वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र छपवाने और उत्तर पुस्तिकाएं खरीदने पर खर्च की जाएगी।
स्कूलों के लिए जारी की गई धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाएगी। इस बारे में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सकरुलर जारी कर दिया गया है। गोयल ने बताया कि कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रति छात्र अधिकतम 10 रुपये की सीमा तक धनराशि खर्च की जाएगी। इसमें से ढाई रुपये जिला स्तर पर प्रश्नपत्रों की छपाई और साढ़े सात रुपये उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था के लिए दी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था विद्यालय प्रबंध समिति करेगी।
No comments:
Post a Comment