शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंचे, राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने-माने वकील अदालत में रखेंगे पक्ष


  सुनवाई न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और कीर्ति सिंह के कोर्ट में 24 फरवरी की सुबह से शुरू होगी
राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने-माने वकील अदालत में पक्ष रखेंगे

लखनऊ । शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार से सुनवाई होगी। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल समेत शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंच गए। राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने-माने वकील अदालत में पक्ष रखेंगे। शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार, शिक्षामित्रों और उनके संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दायर की है।
सुनवाई न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और कीर्ति सिंह के कोर्ट में 24 फरवरी की सुबह से शुरू होगी। यह सुनवाई 25 और 26 फरवरी को चलने की भी उम्मीद है। राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दबे और केके वेणुगोपाल बहस करेंगे। वहीं, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, अमित सिब्बल, प्रयाग त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, रंजीता रोहतगी और सौरभ कृपाल पक्ष रखेंगे।

शिक्षामित्रों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, शिक्षा विभाग के सभी प्रमुख अधिकारी मंगलवार देर शाम दिल्ली पहुंचे, राज्य सरकार और शिक्षामित्रों की ओर से जाने-माने वकील अदालत में रखेंगे पक्ष Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.