2126 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ़, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 (तृतीय बैच) परीक्षा का परिणाम जारी, डाउनलोड करें व देखें
लखनऊ।प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 2126 अभ्यर्थियों के सहायक अध्यापक बनने का रास्ता साफ हो गया। छह महीने के प्रशिक्षण के बाद हुई तीसरे बैच की परीक्षा में 2126 प्रशिक्षु सफल हुए हैं। इस परीक्षा में 2145 प्रशिक्षु शामिल हुए थे। इससे पहले पहले बैच में 43,077 और दूसरे बैच में 11,289 प्रशिक्षु सहायक अध्यापक बन चुके हैं। (विसं)अब 56,492 प्रशिक्षु शिक्षक सहायक अध्यापक बन चुके हैं। वहीं इस भर्ती में अब तक लगभग 62 हजार प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त हुए हैं। बचे प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण चल रहा है।
इलाहाबाद । सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 72825 शिक्षक भर्ती में प्रशिक्षु शिक्षक के तीसरे चरण का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षा में कुल 2126 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें दो फेल एवं 17 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अपूर्ण रहा है। प्रशिक्षु शिक्षक तीसरे चरण का परिणाम घोषित होने पर अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का धन्यवाद किया है।
परिणाम डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
2126 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ़, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 (तृतीय बैच) परीक्षा का परिणाम जारी, डाउनलोड करें व देखें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:40 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment