नियमित करने को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में उच्च प्राथमिक अनुदेशक, 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू, 13 मार्च तक मांग पूरी नहीं होने पर परीक्षाओं का बहिष्कार कर होगा आमरण अनशन


इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अनुदेशकों को नियमित करने की मांग हुई। निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में बेमियादी धरने में अधिक संख्या में जाएंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की निराला आर्ट गैलरी में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भोलानाथ पांडेय ने की। कहा कि संघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने अनुदेशकों के नियमितीकरण के लिए आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। 25 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।


13 मार्च तक मांग पूरी नहीं होने पर 14 मार्च से शुरू होने जा रही परिषदीय स्कूलों के परीक्षाओं का बहिष्कार कर आमरण अनशन पर बैठेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप, जिला महामंत्री सुनील शुक्ला सहित बैठक में आदर्श कुमार, वैभव श्रीवास्तव, उमेश प्रजापति, रघुवंश मणि त्रिपाठी, प्रियव्रत कुमार, अजीत सिंह, बलराम यादव, अंकित, शिव पूजन, अवधेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

नियमित करने को लेकर आरपार की लड़ाई के मूड में उच्च प्राथमिक अनुदेशक, 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू, 13 मार्च तक मांग पूरी नहीं होने पर परीक्षाओं का बहिष्कार कर होगा आमरण अनशन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.