पहल लाई रंग  :  प्रदेश में राष्ट्रप्रेम का मॉडल बनेगा जिला फतेहपुर, डीएम ने जिले के हर परिषदीय स्कूल में शुरू कराया है  हर माह की 15 तारीख को राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रप्रेम दिवस मनाने का सिलसिला

फतेहपुर : जल संचयन में ससुर खदेरी नदी प्रदेश का माडल बनने के बाद जिले को राष्ट्रप्रेम की सीख देने की पहल का भी श्रेय मिलने वाला है। हर माह की 15 तारीख को राष्ट्रध्वज फहराकर स्कूलों में राष्ट्र प्रेम दिवस मनाने का सिलसिला जो चालू हुआ वह इस समय देश में जेएनयू प्रकरण से छिड़े माहौल में बदलाव की बयार बनेगा। माना जा रहा कि सरकार पूरे प्रदेश में राष्ट्रप्रेम दिवस मनाने का आदेश जारी करेगी। बेसिक शिक्षा सचिव ने बीएसए विनय कुमार यादव से तलब किया है।
बता दें कि जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने फरवरी माह में परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में राष्ट्रप्रेम दिवस का आयोजन कराए जाने का निर्देश जारी किया था। जिसे दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद 15 फरवरी को पहली बार जिले के परिषदीय स्कूलों में धूम-धाम के साथ राष्ट्रप्रेम दिवस मनाया। हर स्कूल में ध्वजा नियमावली के आधार पर तिरंगा फहराया गया। छात्र छात्रओं को राष्ट्र प्रेम की प्रेरक कहानियां सुनाकर देश के अमर शहीदों के बारे में बताया गया।
आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी मास्टरकॉम में साझा की। साथ ही जिले में हो रहे इस अनूठे आयोजन की सूचना सचिव बेसिक शिक्षा को भेजी। जिसके बाद सचिव ने पूरे मामले की जानकारी बीएसए से ली। लखनऊ व इलाहाबाद के सूत्र बताते है कि राष्ट्रप्रेम के इस काम को माडल के तौर पर लेते हुए सरकार ने यह तैयारी शुरू कर दी है कि इसे पूरे प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में लागू किया जाए। हलांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं है।
गौरतलब बात यह है कि डीएम ने स्कूलों के लिए हर सोमवार स्वास्थ्य दिवस व अभिभावक संपर्क दिवस, महीने की 15 तारीख को राष्ट्रप्रेम दिवस व हाथ धोना दिवस के साथ 18 संकल्प छात्र छात्रओं को दिलाने की पहल शुरू की है।
हर माह राष्ट्रप्रेम दिवस मनाने से बच्चों के अंदर राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध होगा, महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग राष्ट्रप्रेम के नारे से बच्चे देश के होनहार बनेंगे। यह पहल सभी परिषदीय माध्यमिक स्कूलों में कराई जा रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आने लगे है। - राजीव रौतेला, डीएम फतेहपुर
पहल लाई रंग  :  प्रदेश में राष्ट्रप्रेम का मॉडल बनेगा जिला फतेहपुर, डीएम ने जिले के हर परिषदीय स्कूल में शुरू कराया है  हर माह की 15 तारीख को राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रप्रेम दिवस मनाने का सिलसिला Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 12:34 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.