शिक्षामित्र समायोजन व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई का अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें तुरन्त, लगातार अपडेटेड दिन भर लगातार


■ आज की कोर्ट केस की सुनवाई का सार

● जैसे ही कोर्ट में केस शुरू हुआ, कोर्ट ने मांग पर डेट आगे बढ़ा दी।
● ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद की डेट के विरोध पर , उसे अप्रैल कर दिया गया।
● अगली डेट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं। ( देखें नीचे इमेज)
● शिक्षा मित्रों के मामले को अलग करने की मांग तत्कल ठुकराई। लेकिन रजिस्ट्री लिस्टिंग के हिसाब से क्रमबद्धता से मामला सुना जाए ऐसा कहा गया।
● कोर्ट का रुख जल्द तारीख (यदि 26 अप्रैल संभावित मान लें?) देकर जल्द फैसले का समझ आया। खासकर RTE के उल्लेख से ऐसा माना जाना चाहिए।
● बड़े बड़े नामी टीमों के नामी वकीलों के पैनल को नहीं मिला मौका, पहले से सोचे गए मंसूबों पर फिरा पानी।
● अगली डेट 26 जुलाई या 26 अप्रैल को लेकर सोशल मीडिया में भारी भ्रम जारी।
● शेष कोर्ट के लिखित आर्डर के बाद। आधिकारिक अपडेट्स आने पर किया जाएगा अपडेट

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

⚫    सुप्रीम कोर्ट की ऑफिसियल साईट पर लिस्टिंग का अब तक कोई आर्डर नहीं, साईट की अपडेट देखें, अगली डेट के लिए पोस्ट पर बने रहें।

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

⚫  शिक्षा मित्रों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली,26 अप्रैल को मामले पर हो सकती है अगली सुनवाई, 


•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

⚫   कोर्ट में टेक अप हुआ केस, सुनवाई की तारीख आगे बढ़ी। बिना सुनवाई के सभी मामलों में मिली अगली डेट।


•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

शिक्षामित्र समायोजन, 72825 प्रशिक्षु भर्ती संबन्धी याचिका की आज होगी सुनवाई, कोर्ट नंबर 13 में आइटम नंबर 10 पर लिस्टिड केस की जस्टिस आदर्श गोयल एवं जस्टिस उदय उमेश ललित की बेंच कर सकती है आज सुनवाई


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शिक्षामित्र समायोजन व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई का अहम दिन, सुप्रीम कोर्ट की सभी खबरें देखें तुरन्त, लगातार अपडेटेड दिन भर लगातार Reviewed by sankalp gupta on 1:22 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.