आय से अधिक संपत्ति के मामले में वासुदेव यादव की जांच पहुंची शिक्षा महकमे तक, पूर्व व मौजूदा अन्य निदेशकों पर लटक रही तलवार

इलाहाबाद : माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के निदेशक रह चुके वासुदेव यादव की आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है। एसपी विजिलेंस शैलेश यादव ने शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजकर उनके वेतन व अन्य देयक की जानकारी मांगी। निदेशालय को पत्र को मिलने के बाद मांगी गई सूचनाओं का बिंदुवार ब्योरा बनाकर सोमवार को विजिलेंस को भेजा गया है। इसमें पेंशन आदि का भी रिकॉर्ड दिया गया है। इसके बाद विजिलेंस की टीम की जांच आगे बढ़ेगी।

पूर्व व मौजूदा अन्य निदेशकों पर लटक रही तलवार : शिक्षा महकमे के एक चर्चित पूर्व निदेशक पर भी इसी तरह की जांच चल रही है। उनका नाम प्रदेश में पहली बार हुई टीईटी के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर सामने आया था, पूर्व निदेशक को जेल तक जाना पड़ा। इसी तरह शिक्षा महकमे के अन्य मौजूदा निदेशक के संबंध में भी तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। हालांकि उनका प्रकरण अभी शासन में ही विचाराधीन है। किसी तरह की जांच का आदेश नहीं हुआ है।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में वासुदेव यादव की जांच पहुंची शिक्षा महकमे तक, पूर्व व मौजूदा अन्य निदेशकों पर लटक रही तलवार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.