परिषदीय विद्यालयों में ब्लॉक स्तरीय तबादले जनवरी-फरवरी 2018 में व अंतर्जनपदीय तबादले फरवरी-मार्च 2018 में होने की संभावना, हाईकोर्ट से मामले के शीघ्र निस्तारण की संभावना
इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में ब्लाक स्तरीय एवं अंतर जनपदीय तबादले अगले वर्ष होंगे। ब्लाक स्तर तबादले के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिये गये है। उनकी जिलेवार सूची भी तैयार हो गयी है लेकिन मामले के हाईकोर्टइलाहाबाद में जाने से स्थगित हो गया है। इस बारे में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्टसे मामले का शीघ्र निस्तारण हो जायेगा।ऐसे में यह तबादले जनवरी-फरवरी 2018 में ही संभावित है। तबादले के लिए करीब एक लाख से अधिक शिक्षक - शिक्षिकाएं परेशान है। यह शिक्षक - शिक्ष्किाएं लंबे समय से दूर के ब्लाकों में तैनात है। उधर, परिषदीय विद्यालयों में अंतर जनपदीय तबादले भी फरवरी-मार्चवर्ष-2018 में शुरूहोने की संभावना है। इस दौरान करीब 50 हजार से अधिक शिक्षक - शिक्षिकाओं के तबादले की संभावना है। अगर शासन तीन वर्षके कार्यकाल को घटा देता है तो तबादले वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है।
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:17 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment