अभी लटकेगा यूपीटीईटी 2017 का रिजल्ट :  21 प्रश्नों के उत्तर की आपत्ति पर सचिव परीक्षा नियामक ने केवल दो का किया समाधान, मामला कोर्ट में जाने की संभावना


■ 19 प्रश्नों की आपत्तियां सचिव परीक्षा नियामक ने नहीं कीं दूर


इलाहाबाद : टीईटी-2017 का रिजल्ट घोषित होने में अभी समय लगेगा क्योंकि 21 आपत्तियों के सापेक्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने मात्रदो का निस्तारण करके आंसर सीट जारी कर दिया हैजबकि मामले की सुनवाई हाईकोर्ट इलाहाबाद में चल रही है।इससे रिजल्ट के घोषित होने में अभी समय लगेगा, जबकि अगर प्रश्नों का उत्तर पहले दे दिया जाता तो 30 नवंबर तक रिजल्ट को घोषित किये जाने की उम्मीद थी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी की आंसर शीट पहली बार जारी किया था तो उस दौरान अभ्यर्थियों ने परीक्षा के 21 प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति किया था।इस पर सचिव परीक्षा नियामक ने दो प्रश्नों का उत्तर सही करके फिर से आंसर सीट जारी कर दिया है लेकिन 19 प्रश्नों की आपत्तियां दूर नहीं किया है जबकि उन आपत्तियों को दूर करने का निर्देश हाईकोर्टइलाहाबाद ने दिया था। 



सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने टीईटी की जारी की गयी आंसर शीटपर आपत्ति लेकर उसका फाइनल रिजल्ट जारी करने की परीक्षा नियामक में तैयारियां चल रही है।19 प्रश्नों के आपत्तियों के निस्तारित न होने से मामला फिर से उलझता जा रहा है।इस मामले के फिर से हाईकोर्ट में जाने की संभावना है।इससे टीईटी का रिजल्ट घोषित होने में समय लगेगा।इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दिसम्बर में शिक्षक भर्ती की होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे।


अभी लटकेगा यूपीटीईटी 2017 का रिजल्ट :  21 प्रश्नों के उत्तर की आपत्ति पर सचिव परीक्षा नियामक ने केवल दो का किया समाधान, मामला कोर्ट में जाने की संभावना Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:43 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.