68500 बेसिक शिक्षक भर्ती में विवाद की जड़ बनने जा रही इंटर तक पाठ्यक्रम की अनिवार्यता
इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहली बार होने जा रही लिखित परीक्षा के लिए 12वीं तक के पाठ्यक्रम की अनिवार्यता विवाद की जड़ बनने जा रही है। सरकार ने हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन की विषयवस्तु कक्षा 12 तक के स्तर की तय की है।
■ प्राइमरी का मास्टर ● कॉम का एंड्राइड एप
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल के बाद से ही विज्ञान, वाणिज्य और कला का कोर्स अलग-अलग हो जाता है। ऐसे में कला या वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों को विज्ञान वर्ग की गणित या विज्ञान के प्रश्न हल करने में कठिनाई होगी। इसी प्रकार विज्ञान या वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी कला वर्ग के पर्यावरण या सामाजिक अध्ययन विषय के 12वीं स्तर के प्रश्न हल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यदि पाठ्यक्रम में संशोधन नहीं होता तो विवाद होना तय है। लिखित परीक्षा के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अफसर और विशेषज्ञ भी इसे लेकर परेशान हैँ।
No comments:
Post a Comment