अंतर्जनपदीय तबादला आवेदन सत्यापन की मियाद पूरी, अब भी कुछ जिले साबित हुए फिस्सडी
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर जिला तबादला आवेदन सत्यापन की मियाद पूरी हो गई है। परिषद मुख्यालय को तमाम जिलों से सत्यापन रिपोर्ट मिली है लेकिन, अब भी कुछ जिलों ने रिपोर्ट नहीं भेजी है।
ज्ञात हो कि परिषद सचिव संजय सिन्हा ने पहले सभी बीएसए से 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदनों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी, बाद में उसे बढ़ाकर पांच मार्च कर दिया था। प्रदेश भर के 36 हजार से अधिक शिक्षकों ने पसंदीदा जिले में जाने के लिए आवेदन किया है।
अंतर्जनपदीय तबादला आवेदन सत्यापन की मियाद पूरी, अब भी कुछ जिले साबित हुए फिस्सडी
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
8:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment