महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज-4 विशेष अभियान के संचालन के सम्बन्ध में 100 दिवसीय संशोधित कार्ययोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज-4 विशेष अभियान के संचालन के सम्बन्ध में 100 दिवसीय संशोधित कार्ययोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
मिशन शक्ति : स्कूलों की एक दीवार महिलाओं के नाम होगी, आदेश जारी
बेसिक स्कूलों की दीवारें सुनाएंगी बेटियों की कामयाबी का किस्सा
लखनऊ । सरकारी स्कूलों की एक दीवार महिलाओं को समर्पित की जाएगी। इस दीवार पर रानी लक्ष्मी बाई से लेकर सावित्री बाई फूले, कल्पना चावला, पीटी ऊषा सरीखी महिलाओं के संघर्ष की गाथा उकेरी जाएगी। इससे गांव व कस्बे की छोटी लड़कियों की आंखों में भी सपने पलेंगे।
मिशन शक्ति के तहत होने वाले कार्यक्रमों में संशोधन करते हुए राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। 16 से 30 जून तक इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल की एक दीवार पर महिलाओं के संघर्ष की कहानियों को पेंट किया जाएगा। महिला सशक्तीकरण की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें अभिभावकों को भी बुलाकर लिंगभेद के बारे में सचेत किया जाएगा। 15 जून तक सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया जाएगा। एक से 31 जुलाई तक स्थानीय महिलाओं को आमंत्रित कर 6 से 30 जुलाई तक ब्लॉक स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज-4 विशेष अभियान के संचालन के सम्बन्ध में 100 दिवसीय संशोधित कार्ययोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
5:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment