68500 शिक्षक भर्ती में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोर्ट आदेश पर मनचाहा जनपद देने हेतु कार्यमुक्त किए जाने के निर्देश एवं समय सारिणी जारी

68500 शिक्षक भर्ती में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोर्ट आदेश पर मनचाहा जनपद देने हेतु कार्यमुक्त किए जाने के निर्देश एवं समय सारिणी जारी।

25 जून को कार्यमुक्त होंगे 2908 MRC बेसिक शिक्षक


प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 10 मई को मनपसंद जिला पाने वाले 2908 मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) शिक्षकों को 25 जून को कार्यमुक्त किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने एमआरसी अभ्यर्थियों के परीक्षण एवं कार्यमुक्त करने के संबंध में विस्तृत निर्देश तीन जून को जारी किए हैं।


 याची शिक्षक सात से नौ जून तक संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन, योजित वाद और पारित आदेश की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 10 से 15 जून तक जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन होगा। परीक्षण के बाद निर्धारित प्रारूप पर अर्ह शिक्षकों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को 17 जून को उपलब्ध कराई जाएगी। 


परिषद की ओर से अर्ह शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की सूची 23 जून तक भेजी जाएगी। 25 जून को अर्ह याची शिक्षकों को मनपसंद जिले में तैनाती के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा।






Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
68500 शिक्षक भर्ती में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोर्ट आदेश पर मनचाहा जनपद देने हेतु कार्यमुक्त किए जाने के निर्देश एवं समय सारिणी जारी Reviewed by sankalp gupta on 11:11 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.