आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सम्बन्ध में आदेश जारी।

आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सम्बन्ध में आदेश जारी।

स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर लहरेगा तिरंगा, बेसिक शिक्षा विभाग को मिली जागरूक करने की ज़िम्मेदारी 


स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 11 अगस्त से 17 तक जिला के हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। मुख्य सचिव के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा। सभी विद्यालय में पैरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित कर प्रत्येक नागरिक को अपने घर व प्रतिष्ठान में झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

 आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति(एनआईसी) ने 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम का अनुमोदन किया है। इसके तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर व प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान की भावना उजागर होगी। मुख्य सचिव ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है।


हर स्कूल पर होगा पीटीएम, शिक्षक व शिक्षामित्रों को भी जिम्मेदारी

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर यह निर्देश जारी किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय पर पैरेंट-टीचर मीटिंग(पीटीएम) आयोजित कर जनसमुदाय में जागरूकता पैदा किया जाए। शिक्षक व शिक्षामित्रों को लक्ष्य हासिल करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।


आजादी अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सम्बन्ध में आदेश जारी। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 7:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.