आठ मई तक सभी बीएसए से मांगी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची, पदोन्नति हेतु अंतिम ज्येष्ठता सूची निर्माण पर फिर लगेगा ब्रेक

वरिष्ठता सूची तैयार कराने के बाद अब टीईटी पास शिक्षकों की मांगी जा रही जानकारी 


प्रयागराज। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति पर फिर से संकट मंडराने लगा है। जिलों में वरिष्ठता सूची तैयार कराने के बाद अब टीईटी (टेट) पास शिक्षकों की जानकारी मांगी जा रही है। 


बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जिलों को पत्र भेजकर 31 मार्च 2023 तक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही ऑनलाइन शिक्षकों से वरिष्ठता सूची को लेकर भेजी गई आपत्तियों का निस्तारण कराकर उसको अपडेट करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद 30 अप्रैल तक वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए कह दिया गया।


जिलों की तरफ से वरिष्ठता सूची तैयार करके भेजने के बाद दो दिन पहले परिषद की ओर से जूनियर टीईटी पास शिक्षकों की सूची मांगी गई है। इसको तीन दिनों में अपडेट करके भेजना है। प्राइमरी से जूनियर में प्रमोशन के लिए एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार टेट पास शिक्षकों की पदोन्नति करने की बात कही गई है।


हालांकि, अभी तक परिषद की तरफ से इस मामले को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किया गया है। विभागीय अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं। दबी जुबान में यह जरूर मान रहे हैं कि इस प्रकार का निर्णय लेने पर वरिष्ठता सूची में कई प्रकार का बदलाव करना होगा। 



शिक्षकों के प्रमोशन हेतु एक महीने बढ़ा दी सेवा की अवधि, अब 30 अप्रैल 2023 तक सेवा के पांच वर्ष पूरे कर रहे होंगे पात्र 

12460 भर्ती के अध्यापक भी पदोन्नति की रेस में हो सकते हैं शामिल, वरिष्ठता सूची निर्माण हेतु आधार तिथि 30 अप्रैल करने से हुआ लाभ


सचिव ने जिला स्तर पर तैयार शिक्षकों की जो सूचना आठ मई तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। नियमानुसार पांच साल की सेवा पूरी करने के बाद प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों का प्रमोशन होना चाहिए। पूर्व के पत्रों में 31 मार्च 2023 तक सेवा पूरी कर रहे शिक्षकों की सूचना मांगी गई थी। एक मई के पत्र में 30 अप्रैल तक सेवा के पांच वर्ष पूरे कर रहे शिक्षकों की सूचना देने को कहा गया है।


टेट परीक्षा का विवरण 8 मई तक देने का आदेश

लखनऊ : प्रदेश के बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में जिला स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद अब इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि जिला स्तर पर शिक्षकों से वरिष्ठता सूची पर आपत्ति लेकर, उनका निस्तारण कर एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में शिक्षकों के विस्तृत विवरण निर्धारित प्रारूप पर आठ मई तक परिषद को उपलब्ध कराएं।










Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
आठ मई तक सभी बीएसए से मांगी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची, पदोन्नति हेतु अंतिम ज्येष्ठता सूची निर्माण पर फिर लगेगा ब्रेक Reviewed by sankalp gupta on 6:19 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.