बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निर्वाह निधि की पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की स्थिति उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी


बेसिक शिक्षकों को GPF लेखापर्ची दिए जाने को लेकर सख्त हुए वित्त नियंत्रक


सूबे के बेसिक शिक्षकों को बीते कई सालों से उनके भविष्यनिधि की कटौती की जानकारी लेखा विभाग से पर्ची नहीं मिल पाने के कारण नहीं हो पा रही थी। शिक्षकों की इस मांग पर वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा ने लेखा आधिकारियों को पर्ची देने और प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश जारी किए हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद में तैनात शिक्षकों के वेतन से ही भविष्यनिधि की धनराशि काटी जाती है। उनका इस निधि में कितना धन जमा हो गया है और कब-कब कितनी राशि कटी इसकी जानकारी नहीं हो पा रही थी। कारण था कि बीएसए कार्यालय के लेखा कार्यालय से उनको कटौती की लेखा पर्ची नहीं दी जा रही थी।

लेखा पर्ची के लिए शिक्षकों की ओर से कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब लेखा पर्ची को लेकर वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद ने लेखाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त हो गया है। ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च 2024 तक की लेखा पर्ची तुरंत जारी कर दी जाए। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी को लेखा पर्ची दे दी गई है इसका प्रमाणपत्र भी उनको भेजा जाए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निर्वाह निधि की पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की स्थिति उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी






व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।
बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निर्वाह निधि की पोस्टिंग एवं लेखा पर्ची निर्गत करने की स्थिति उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में पत्र जारी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.