परिषदीय विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाने के संबंध में शासन का आदेश जारी

सभी परिषदीय स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव,  प्रमुख सचिव बेसिक ने जारी किया आदेश, 1 जुलाई से प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे स्कूल


एक जुलाई से परिषदीय स्कूल सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक, शासन और शिक्षा निदेशालय के बदलते आदेशों के बीच शिक्षक बने चक्करघिन्नी 


■ शिक्षा निदेशालय ने बार बार बदले अपने आदेश 
■ 28, 29 जून को सुबह 7:30 से 10 तक स्कूल


लखनऊ । शासन ने अब एक बार फिर से बुधवार को पहली जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शनमुगा सुन्दरम ने यह आदेश जारी किया है।

दरअसल, परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय को लेकर शासन और शिक्षा निदेशालय के बदलते आदेशों ने शिक्षकों को चक्करघिन्नी बना दिया है। 18 जून को बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से र से पहली जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किये जाने का आदेश जारी किया गया था लेकिन उसी दिन शाम होते-होते स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से स्कूल के संचालन का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किए जाने के आदेश जारी किये गये।

इस संबंध में तीनों स्तर से जारी आदेशों के शेष बिन्दु समान हैं। मसलन, परिषदीय स्कूल 28 जून से खुल जाएंगे। 28 जून एवं 29 जून को समय सुबह 7.30 से 10.00 बजे तक रहेगा। पहली जुलाई से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खुलेंगे।



विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाने के संबंध में शासन का आदेश जारी

परिषदीय विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत उत्सव मनाने के संबंध में शासन का आदेश जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:32 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.