NAT : विधानसभा उपचुनाव के कारण अब निपुण एसेसमेंट टेस्ट 25 से 30 नवम्बर के बीच
NAT : विधानसभा उपचुनाव के कारण अब निपुण एसेसमेंट टेस्ट 25 से 30 नवम्बर के बीच
परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ के सभी छात्र होंगे शामिल
लखनऊ। प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के कारण परिषदीय विद्यालयों में प्रस्तावित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। नैट अब 25 से 30 नवंबर के बीच अलग-अलग मंडलों में होगा। जबकि पूर्व में यह 18 से 23 नवंबर के बीच प्रस्तावित की गई थी।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से आठ के 1.49 करोड़ बच्चों के लिए नैट का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी छात्रों का परख ऐप के S माध्यम से निपुण लक्ष्य व लर्निंग आउटकम पर आधारित टेस्ट का आयोजन किया जाता है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार 25 नवंबर को कक्षा एक से तीन के और 26 नवंबर को कक्षा चार से आठ के लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर, कानपुर व बरेली मंडल में टेस्ट होगा। इसी क्रम में 27 नवंबर को कक्षा एक से तीन के और 28 नवंबर को कक्षा चार से आठ के गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, मेरठ, अलीगढ़, झांसी मंडल में टेस्ट होगा।
NAT : विधानसभा उपचुनाव के कारण अब निपुण एसेसमेंट टेस्ट 25 से 30 नवम्बर के बीच
Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2
on
6:16 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment